Last Updated:
बॉलीवुड की वो नामी एक्ट्रेस, जो ट्रक ड्राइवर की बेटी हैं और नौकरानी जैसे किरदारों में टाइपकास्ट होने के बाद भी हार नहीं मानी और दूसरी रोल्स के लिए दिन-रात मेहनत करती रहीं. खुद को इस एक्ट्रेस ने साबित किया और अब ओटीटी स्टार हैं.
नई दिल्ली. सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कहा जाता है कि अगर आपके सिर पर किसी गॉड फादर का हाथ नहीं है तो आपको खुद के लिए जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी होती है. कई बार ये मेहनत कुछ महीनों में पूरी हो जाती है, तो कई बार ये महीने सालों में बदल जाती है. बॉलीवुड की वो नामी एक्ट्रेस, जो ट्रक ड्राइवर की बेटी हैं और नौकरानी जैसे किरदारों में टाइपकास्ट होने के बाद भी हार नहीं मानी और दूसरी रोल्स के लिए दिन-रात मेहनत करती रहीं. खुद को इस एक्ट्रेस ने साबित किया और अब ओटीटी स्टार हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि का केस ठोकने वालीं ये एक्ट्रेस अपने अनोखे किरदारों के लिए जानी जाती हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन करने वाली ये एक्ट्रेस, 2003 में फिल्म ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की. ये एक्ट्रेस और नहीं वेब सीरीज ‘पंचायत’ में ‘क्रांति देवी’ के किरदार निभाने वाली सुनीता चंद राजवार हैं, जो आज OTT स्टार हैं. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
सुनीता की चमक-दमक की ये जर्नी आसान नहीं थी, लेकिन यह जुनून और सपनों से भरी हुई थी. उत्तराखंड के एक छोटे से शहर में जन्मी, सुनीता का जीवन स्पॉटलाइट से दूर था. उनके पिता ट्रक ड्राइवर थे, लेकिन सिनेमा के प्रति उनके प्यार ने सुनीता को अभिनय की ओर प्रेरित किया और फिल्मों के प्रति उनके जुनून ने उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा तक पहुंचाया. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
हालांकि, एनएसडी में उनका दाखिला भी एक दिलचस्प कहानी है. कॉलेज के दिनों में एनएसडी के एक पूर्व छात्र ने सुनीता की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद सुनीता राजवार ने एनएसडी में दाखिला लिया. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
90 के दशक के आखिर में वह मुंबई शिफ्ट हो गईं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कड़ा संघर्ष झेलना पड़ा. कभी जूनियर आर्टिस्ट का काम किया, तो कभी बार-बार नौकरानी के किरदार में टाइपकास्ट कर दी गईं. कई बार उन्होंने अभिनय छोड़ने का भी मन बना लिया था, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में ‘गुल्लक’ आई. उनके कॉमिक किरदार ने उन्हें एक ब्रेकथ्रू दिलाया और उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
वह ‘पंचायत’ सीरीज में क्रांति देवी के किरदार के लिए भी फेमस हैं. उनके प्रदर्शन और शो में उनकी भागीदारी ने इसे सबसे सफल भारतीय शो में से एक बना दिया. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
उनकी फिल्मोग्राफी की बात करें तो सुनीता की कुछ चर्चित फिल्में हैं. ‘स्त्री 2’, ‘केदारनाथ’, ‘शुभ मंगल सावधान’, और एक चालीस की लास्ट लोकल. हाल ही में उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फिल्म संतोष का प्रतिनिधित्व भी किया. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
इसके अलावा, सुनीता राजवार उस समय सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया. नवाजुद्दीन ने उन्हें अपनी ‘पहली मोहब्बत’ बताया था, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब ‘बजरंगी भाईजान’ एक्टर ने अपनी किताब (संस्मरण) में अपने पुराने को-स्टार्स और प्रेम संबंधों से जुड़ी निजी बातें लिखीं. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram
किताब में यह भी दावा किया गया था कि सुनीता ने उन्हें उनके खराब आर्थिक हालातों की वजह से छोड़ दिया था. हालांकि, नवाजुद्दीन ने बाद में अपनी किताब वापस ले ली, लेकिन सुनीता ने उन पर केस किया और 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की. फोटो साभार-@sunita_rajwar/Instagram