Last Updated:
बॉलीवुड के परिवारों की बात जब भी होती है तो कपूर फैमिली और भट्ट फैमिली का नाम जुबान पर जरूर आता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के परिवार की तो तीन पीढ़ियां फिल्म लाइन में हैं. बॉलीवुड में तीन परिवार ऐसे भी हैं, जिनका इंडस्ट्री पर कब्जा है. इन तीनों परिवारों का संबंध मुंबई से दूर बसे एक राज्य के दो अलग-अलग शहरों से भी है. इन तीनों परिवारों में 9 स्टार और 2 सुपरस्टार हैं. कुछ राइटर्स हैं तो कुछ डायरेक्टर भी हैं. ये दो फैमिली कौन सी हैं….
हाल ही में अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस मूवी का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया था. मोहित सूरी का भट्ट फैमिली से खास कनेक्शन हैं. मोहित सूरी मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट के भांजे हैं. अहान पांडेय के चाचा चंकी पांडेय भी इंडस्ट्री में पहले से हैं. बॉलीवुड में दो परिवार ऐसे भी हैं जिनकी तूती बोलती है. दोनों परिवारों का संबंध मुंबई से दूर बसे एक ही राज्य के दो अलग-अलग शहरों से है. हम बात कर रहे हैं बच्चन फैमिली, खान फैमिली की और जावेद अख्तर के परिवार की.
बच्चन फैमिली, सलीम खान की फैमिली और जावेद अख्तर के परिवार का संबंध मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर-बालाघाट और भोपाल से है. 70-80 के दशक में सलीम खान-जावेद अख्तर-अमिताभ बच्चन की तिकड़ी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. जया बच्चन भी इस दौर में बहुत पॉप्युलर थीं. इन तीनों परिवारों में 9 स्टार और दो सुपरस्टार हैं. तीनों परिवारों के कई सदस्य फिल्म निर्माण, डायरेक्शन, स्टोरी राइटिंग और स्क्रीन प्ले से जुड़े हैं.
बात सलीम खान के परिवार की करें तो उनके दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे. सलीम खान का जन्म 1935 को बालाघाट में हुआ था. उनके पिता अब्दुल राशिद खान को होल्कर स्टेट के समय पुलिस में नौकरी मिल गई थी. वो DIG रैंक के अफसर बन गए थे और इंदौर में आकर रहने लगे थे. जब सलीम खान 14 साल के थे तो उनके पिता की मौत हो गई थी. सलीम खान के परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के खान कंपाउंड में रहते हैं. पिता के निधन के बाद उनके बड़े भाई ने पिता की जगह नौकरी मिल गई थी. उन्होंने ही शुरुआत में परवरिश की.
सलीम खान के बड़े भाई ने कॉलेज जाने के लिए कार भी दिलाई थी. एक दिन हैंडसम सलीम खान इंदौर में एक शादी में शामिल होने पहुंचे तो वहां पर फिल्म ‘गांव की गोरी’ के मशहूर फिल्ममेकर के. अमरनाथ की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने सलीम खान को फिल्म का ऑफर दे दिया. सलीम हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंच गए. यहां पर लंबा संघर्ष किया और अपनी पहचान बनाई. सलीम खान ने 1964 में सलमा उर्फ सुशीला चरक से शादी की, जिससे उनके 4 बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलीवीरा खान हुए. इनमें उनके बड़े बेटे सलमान खान ज्यादा सक्सेसफुल हैं. सोहेल और अरबाज भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. बेटी अलीवीरी खान के पति अतुल अग्निहोत्री भी एक्टर हैं.
जावेद अख्तर का भोपाल से खास नाता है. भोपाल से प्रकाशित एक किताब जादू (जावेद अख्तर) में उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में बताया गया है. जावेद अख्तर के माता-पिता का केवल 9 साल साथ रहे. जनवरी 1953 में उनकी अम्मी का निधन हो गया तो जावेद अख्तर और उनके छोटे भाई सलीम दोनों भोपाल में ही साथ रहे. जावेद अख्तर के पिता जां निसार अख्तर ग्वालियर में गवर्नमेंट हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के उर्दू विभाग के प्रमुख थे. जावेद की अम्मी सफिया अख्तर भी वहां लेक्चरर की पोस्ट पर थीं. ननिहाल लखनऊ थी. 1947 में उनके पिता भोपाल आ गए थे. जावेद अख्तर का बचपन भोपाल में बीता. भोपाल के सैफिया कॉलेज से पढ़ाई की.
4 अक्टूबर 1964 को जावेद अख्तर पहली बार मुंबई पहुंचे. मुंबई में पिता के घर में सिर्फ 5 दिन ही रहे. जेब में महज 27 पैसे थे. फिर रेलवे स्टेशनों, पार्कों, गलियारों, स्टूडियो और बेंचों पर रातें काटीं. दादर से बांद्रा पैदल जाते थे. जावेद अख्तर फिल्म के क्लैपबॉय थे. पहली बार एसएम सागर की फिल्म के लिए कुछ डायलॉग लिखे थे. सलीम खान ने उनकी जोड़ी की कहानी सबको पता है. जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं – फरहान अख्तर और जोया अख्तर. फरहान पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर हैं. जोया भी डायरेक्टर हैं. जावेद अखतर ने पहली शादी हनी ईरानी से की थी. उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री शबाना आजमी हैं.
4 अक्टूबर 1964 को जावेद अख्तर पहली बार मुंबई पहुंचे. मुंबई में पिता के घर में सिर्फ 5 दिन ही रहे. जेब में महज 27 पैसे थे. फिर रेलवे स्टेशनों, पार्कों, गलियारों, स्टूडियो और बेंचों पर रातें काटीं. दादर से बांद्रा पैदल जाते थे. जावेद अख्तर फिल्म के क्लैपबॉय थे. पहली बार एसएम सागर की फिल्म के लिए कुछ डायलॉग लिखे थे. सलीम खान ने उनकी जोड़ी की कहानी सबको पता है. जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं – फरहान अख्तर और जोया अख्तर. फरहान पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर हैं. जोया भी डायरेक्टर हैं. जावेद अखतर ने पहली शादी हनी ईरानी से की थी. उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री शबाना आजमी हैं.
बच्चन फैमिली का भी भोपल से खास कनेक्शन हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का जन्म जबलपुर में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था. जया बच्चन ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल से पढ़ाई की है. जया भादुड़ी के पिता तरुण कुमार भादुड़ी लेखक, पत्रकार और थिएटर कलाकार थे. जया बच्चन ने फिल्म एंड टेलिविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में दाखिला लिया था. वहां ऐक्टिंग के गुर सीखे और गोल्ड मेडल के साथ पास हुईं. जया बच्चन हर साल दुर्गा पूजा पर भोपाल जरूर आती हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की ससुराल भोपाल है. सदी के महानायक अमिताभ ने एक बार मजाक में कहा था कि वो भोपाल के दामाद हैं. अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन खुद बड़े एक्टर हैं. बहू ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में उनका शुमार रहा है.