Last Updated:
3 Blockbuster movies connected to Each Others : बॉलीवुड में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब तीन-तीन फिल्मों की कहानी आपास में कनेक्टेड हो. तीनों ही फिल्में 15 साल के अंतराल में बनकर तैयार हुईं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया. तीन में से दो फिल्में ब्लॉकबस्टर निकलीं. इसे संयोग ही कहा जाए कि एक्टर और प्रोड्यूसर ने पर्सनल लाइफ में तीन-तीन शादियां रचाई हैं.
बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की. इस जोड़ी को जब संजय दत्त का साथ मिला तो फिर करिश्माई फिल्में दर्शकों के सामने आईं. 15 साल के अंतराल में इस तिकड़ी ने 3 फिल्में बनाई जिसमें से दो तो ब्लॉकबस्टर रहीं. साथ ही संजय दत्त की छवि सुपरस्टार की बन गई. ये तीन फिल्में थीं : मुन्ना भाई MBBS, लगे रहे मुन्ना भाई और संजू. तीनों फिल्मों की कहानी भी आपस में जुड़ी हुई है.
2003 में आई ‘मुन्ना भाई MBBS’ जहां सुपर हिट रही वहीं 2006 में आई ‘लगे रहे मुन्ना भाई’ ब्लॉकबस्टर निकली. फिर 12 साल 2018 में ‘संजू’ मूवी रिलीज हुई. यह फिल्म संजय दत्त की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. यह फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर निकली. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि सुपर स्टार संजय दत्त और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने निजी जिंदगी में तीन-तीन शादियां रचाई हैं.
सबसे पहले बात करते हैं 16 अक्टूबर 2003 को रिलीज हुई मुन्ना भाई MBBS की. ‘मुरली प्रसाद शर्मा उर्फ मुन्ना भाई’ के कैरेक्टर को संजय दत्त ने अमर कर दिया. बोमन ईरानी के डॉ. अस्थाना के रोल को भला कौन भुला सकता है. इस फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी नजर आए थे. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में करीब 23 करोड़ जबकि वर्ल्डवाइड 36 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 2003 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह मूवी पहले नंबर पर थी. राजकुमार हिरानी की बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर यह पहली फिल्म थी. मुन्ना भाई MBBS में अरशद वारसी ने ‘सर्किट’ के रोल में जान डाल दी थी. बॉलीवुड में उन्हें एक नई पहचान मिली.
संजय दत्त और सुनील दत्ता इससे पहले 1981 में आई ‘रॉकी’ और 1993 में आई ‘क्षत्रिय’ फिल्म में नजर आए थे लेकिन साथ में दोनों का एक भी सीन नहीं था. 2005 में सुनील दत्त की मौत हो गई थी. मुन्ना भाई MBBS के लास्ट सीन में झ्प्पी देने के दौरान दोनों ही फूट-फूटकर रोए थे.
1 सितंबर 2006 में संजय दत्त-राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की तिकड़ी की एक और फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. यह फिल्म थी : लगे रहे मुन्ना भाई. फिल्म ‘सत्य-अहिंसा’ और ‘गांधीगिरि’ पर बेस्ड थी. देशभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला था. फिल्म में हमें संजय दत, बोमन ईरानी, विद्या बालन, अरशद वारसी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और प्रोड्यूस किया था विधु विनोद चोपड़ा ने.
फिल्म की कहानी अजिताभ जोशी और राजकुमार हिरानी ने लिखी थी. फिल्म का बजट 19 करोड़ का रखा गया था और मूवी ने देशभर में 74 करोड़ जबकि वर्ल्ड वाइड 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ का सीक्वल थी. फिल्म में महात्मा गांधी के विचारों को आज के समय के हिसाब प्रासंगिक बनाते हुए दिखाया गया. फिल्म को 4 नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे.
2018 में संजय दत्त की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड मूवी संजू आई थी. फिल्म में संजय दत्त की निजी जिंदगी से जुड़े कई राज दर्शकों को पता चले थे. संजू बाबा कैसे ड्रग एडिक्ट हुए, कैसे उन्होंने घर में AK 47 रखी, कैसे जेल गए, यह सब इस फिल्म में बताया गया है. फिल्म का बजट करीब 96 करोड़ का था. इस फिल्म ने इंडिया में 300 करोड़ रुपये कमाए थे. वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. यह 2018 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गई थी. दरअसर, लगे रहो मुन्ना भाई के रिलीज होने के बाद जुलाई 2007 में संजय दत्त को लेकर कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के मामले में अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने संजय दत्त को 6 साल की सजा सुनाई, इसके चलते संजू बाबा को कई बार जेल जाना पड़ा.
संजय दत्त को 2014 में पुणे की यरवदा जेल में भेजा गया था. संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने ही राजकुमार हिरानी को पति की जिंदगी पर फिल्म बनाने को कहा था. शुरुआत में तो उन्होंने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया. बाद में जब राजकुमार हिरानी संजय दत्त से मिलने उनके घर पहुंचे तो एक्टर ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से सुनाए. इन किस्सों को लेकर हिरानी और अजिताभ जोशी ने फिल्म की स्किप्ट लिखी. संजू मूवी में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के संघर्ष, मुन्ना भाई MBBS से जुड़े कई किस्से देखने को मिलते हैं.